वन विहार के पहले दिन 1095 वन्य प्रेमियों की उपस्थिति दर्ज

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

वन विहार के पहले दिन 1095 वन्य प्रेमियों की उपस्थिति दर्ज

 जून 17

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में गुरुवार से हुई पर्यटन गतिविधियों में पर्यटकों की अच्छी-खासी उपस्थिति दर्ज की गई है। संचालक वन विहार श्री अजय कुमार यादव ने बताया कि सुबह 6 से रात्रि 7 बजे के बीच 1095 वन्य-प्रेमियों और आमजनों ने वन विहार का लुत्फ उठाया। इन पर्यटकों से वन विहार प्रबंधन को 47 हजार 120 रुपये की आय भी हुई।