वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 36 वर्षीय अतिवृद्ध नर भालू बबलू का निधन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भोपाल, 4 जनवरी 2024

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में प्रात: 36 वर्षीय अतिवृद्ध नर भालू बबलू का निधन हो गया है। वृद्धावस्था के कारण यह नर भालू विगत 4-5 दिन से अस्वस्थ दिख रहा था एवं अपना पूरा भोजन नहीं ले पा रहा था। इस नर भालू को वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा अपनी निगरानी में लेकर समुचित उपचार किया गया। वृद्धावस्था के कारण इसके आंतरिक अंगो में कमजोरी परिलक्षित हो रही थी। उल्लेखनीय है कि उक्त नर भालू को राजस्थान में कलंदर से मुक्त कराया जाकर दिनांक 06.05.2006 को 19 वर्ष की आयु में वन विहार लाया गया था। वन विहार में वाइल्ड लाइफ एसओएस द्वारा उक्त भालू की देखदेख की जा रही थी। मृत मादा भालू का पोस्ट मार्टम संचालक वन विहार एवं सहायक संचालक वन विहार तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के वन्यप्राणी चिकित्सक डा. अतुल गुप्ता एवं वाईल्ड लाईफ एसओएस वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डा. रजत कुलकर्णी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण Multiple organ failure परिलक्षित हुआ है। मृत नर भालू का पोस्ट मार्टम उपरांत नियमानुसार वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में दाह संस्कार कर दिया गया। उक्त मृत नर भालू के महत्वपूर्ण अवयवों का सेम्पल लिया जाकर परीक्षण के लिये स्टेट वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एंड हैल्थ, वेटरीनरी कालेज जबलपुर भेजा जा रहा है।