विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पालिका परिषद गौरेला और पेंड्रा में 14 जनवरी को

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पालिका परिषद गौरेला और पेंड्रा में 14 जनवरी को

 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 जनवरी 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों से लोगों मे जागरूकता बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्रों के लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद गौरेला और पेंड्रा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 14 जनवरी को किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वैन 14 जनवरी को पेंड्रा शहर पहुंचेगी। इस दिन अटल सभा भवन जनपद स्कूल परिसर आजाद चौक पेंड्रा में दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी तरह नगर पालिका परिषद गौरेला में 14 जनवरी को सवेरे 7 बजे से शाम 5.30 बजे तक नया बस स्टैण्ड परिसर गौरेला में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, आयुष्मान भारत, जीवन ज्योति बीमा, पीएम आवास योजना शहरी, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य परीक्षण, सिकल सेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, टीबी जांच के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और योजनाओं के लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों से फार्म भरवाएगें। इसके साथ ही ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान प्रचार वैन का स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरित आदि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।