विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने फतेहाबाद में धांगड़ के अमृत सरोवर तालाब का किया निरीक्षण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 25 फरवरी 2025

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को फतेहाबाद में धांगड़ गांव के अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का गहनता से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित यह तालाब गांव में जल संरक्षण, भूजल स्तर को बढ़ाने और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं जल संरक्षण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है और इसी दिशा में यह तालाब एक महत्वपूर्ण कदम है।

पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, जल संचयन की क्षमता और तालाब के रखरखाव की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाब के चारों ओर हरियाली विकसित करने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल संरक्षण योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और अमृत सरोवर योजना के तहत हर जिले में तालाबों का निर्माण व पुनरुद्धार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वे इन जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।