विजय वर्धन ने किया हरियाणा सिविल सचिवालय के स्वागत कक्ष में स्टेट बैंक इंडिया के ई-लाबी का उद्घाटन

Haryana Chief secretary Vijay Vardhan

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 20 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने आज हरियाणा सिविल सचिवालय के स्वागत कक्ष में स्टेट बैंक इंडिया के ई-लाबी का उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य सचिव का स्वागत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य  महाप्रबंधक श्री अनुकूल भटनागर ने किया। इस ई-लॉबी के खुलने से हरियाणा सचिवालय के कर्मचारियों एवं अन्य आतुंगकों को पैसे निकालने, चैक जमा करवाने एवं अपनी पास बुक अपडेट करवाने में आसानी होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बैंक की प्रबंधक भारती शर्मा ने बताया कि ई-लाबी में तीन तरह की मशीनों- एटीएम, इलैक्ट्रोनिक चैक डिपोजिट एवं स्वयं पासबुक प्रिंटर मशीन को लगाया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव को स्मृति  चिन्ह एवं पौधा भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा सिविल सचिवालय के विशेष सचिव श्री महेश्श्वर शर्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हरियाणा एवं चण्डीगढ़ क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री सुरेंन्द्र राणा सहित सचिवालय एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के  कई अधिकारी उपस्थित थे।