विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना प्राथमिकता – जीत राम कटवाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नंदनगराओं, बबखाल तथा री-रडोह डबल लेन पुलों का किया निरीक्षण
बिलासपुर 19 जून,2021 – विधायक जीत राम कटवाल झण्डूता विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों का नियमित रूप से मौके पर जाकर जायजा ले रहे है तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे है कि विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने बताया कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र में पुलों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए दिन रात कार्य चल रहा है। ताकि पुलों के निर्माण कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करके जनता को समर्पित किया जा सके। उन्होंने नंदनगराओं में 56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहे डबल लेन पुल, 45 करोड़ रुपये की लागत से बबखाल पुल तथा 5 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बन रहे री-रडोह डबल लेन पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे है ताकि क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र में 5 पुलों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है तथा पिछले तीन वर्षों में तीन पुल निर्मित किये जा चुके है। इन पुलों के निर्माण से झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जैसे अच्छी सड़के व कम दूरी होने से अच्छी सुविधाएँ घर-द्वार पर मिलेंगी और सभी क्षेत्रों का एक समान विकास होगा।
उन्होंने बताया की नंदनगराओं 387 मीटर लम्बाई वाले पुल को चार पियर पर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने से झण्डूता से कोटधार क्षेत्र के बीच की दूरी लगभग 15 किलोमीटर कम हो जाएगी तथा झण्डूता मुख्यालय आना-जाना सुगम होगा। उन्होंने कहा की कोटधार क्षेत्र के लोगों को नन्द-नगराओं पुल के बन जाने से बेहतर व कम दूरी के यातायात की सुविधा मिलेगी
उन्होंने बताया कि 5 करोड़ 25 लाख रुपये से री-रडोह डबल लेन पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि री-रडोह पुल के निर्माण से क्षेत्र की 25 हजार आबादी लाभान्वित होगी तथा झंडूता से बरठीं की दूरी 12 कि०मी० से घट कर लगभग 6 किलोमीटर रह जायेगी। इन पुलों के बन जाने से आपस के क्षेत्रों की दूरियां कम होगी तथा आवागमन सुगम होगा और लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी तथा बरसात के दिनों में लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष अभिषेक चंदेल, बीडीसी उपाध्यक्ष शेर सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत तलवाड़ कांशी राम, आई.टी. प्रभारी महेंद्र निराला, यश पाल चन्देल उपस्थित रहे।