विधायक डॉ अजय गुप्ता ने विकास कार्यों के किए उद्घाटन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अमृतसर,18 नवंबर:

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने भूषणपुरा क्षेत्र के पास नया ट्यूबवेल  लगाने का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की गलियों में पेयजल की कुछ कमी आने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर 14 लाख रुपयो की लागत से ट्यूबवेल का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जितने भी वादे किए थेउन सभी को पूरा करवाया जा रहा है। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की सरकार है। किसी को भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में 14 नए ट्यूबवेल  शुरू करवाए गए हैंऔर जिस जिस क्षेत्र में पेयजल की कमी होगी उन क्षेत्रों में भी नए ट्यूबेल  शुरू करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ पार्कों के सौंदरीकरण का भी कार्य प्रगति अधीन है। इस अवसर पर बलबीर सिंह बब्बी पहलवानपूर्व पार्षद जरनैल सिंह ढोट,रणबीर सिंहकुलजीत सिंह एसडीओ गुरप्रीत सिंह,जसविंदर सिंहजेई राम जी मंदीप सिंहविक्रम बग्गा और भारी संख्या में क्षेत्र निवासी  मौजूद थे।

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने भगतावाला दाना मंडी के सामने सड़के बनवाने का उदघाटन किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की कोई भी सड़क टूटी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में लगभग 9 करोड़ रुपयो की लागत से सड़के बनवाने का कार्य लगातार जारी है। इस अवसर पर सनप्रीत भाटियाप्रिया भाटिया,कमल सुदेश कुमारनगर निगम के अधिकारी और क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे।