विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर एनएसएस ने आयोजित किया वर्चुअल बौद्धिक सत्र

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मंडी, 31 मई,2021- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श विद्यालय सुन्दरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) ने स्वयं सेवियों को जागरूक करने के लिए गूगल मीट पर वर्चुअल बौद्धिक सत्र का आयोजन किया। बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सुन्दरनगर, महादेव, कोट हटली और जोगि
न्दरनगर स्कूलों के स्वयं सेवियों ने भाग लिया ।
जिला कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) कश्मीरी लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में लोक संपर्क विभाग के सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया ने स्वयं सेवियों को जागरूक किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमि पाठशाला माहदेव के प्रधानाचार्य कृष्ण चन्द कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय सुन्दरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी ललिता कुमारी ने किया।
सत्र में प्रधानाचार्य सुन्दरनगर मनोज वालिया, उप-शिक्षा निदेशालय (उच्च) उमेश भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय जोगिन्दनगर कंचन और संतोष राज चौहान ने भी अपने विचार साझा किए।
इस दौरान कुलदीप गुलेरिया ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक के साथ साथ आज के संदर्भ में कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते एक स्वस्थ जीवन की भी गुहार करना है।
उन्होंने स्वयं सेवियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही नशे की समस्या को मिलकर जीता जा सकता है। उन्होंने स्वयं सेवियों से आग्रह किया िक वे खुद नशे से दूर रहते हुए नशा मुक्त समाज के निर्माण में भूमिका निभाएं। जिससे अनेक अनमोल जिन्दगियों को बचाया जा सके।
प्रधानाचार्य कृष्ण चन्द ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से शरीर का कोई भी अंग ऐसा नहीं जो इससे प्रभावित न हो, इससे मुंह और फेफडे़ का कैंसर, दातों की बीमारी, गैगंरीन, दिल के रोग, नाखून-बालों, टी.बी और अल्सर आदि अनेकों रोग हो रहे हैं । उन्होंने स्वयंसेवियों से नशे के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अतिरिकत प्रयास करने का आग्रह किया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस कश्मीरी लाल शर्मा ने स्वयं सेवियों को आह्वान किया कि वे अपने आस-पास कोई भी नशे से ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो उसे इससे बाहर निकलने में मदद करें।
ललिता कुमारी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे महामारी के इस दौर में अपने बच्चों को वर्चुअल माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के लिए भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।