विश्व पर्यावरण दिवस ठियोग विधानसभा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने लिया भाग
शिमला, 5 जून 2025
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश की ठियोग विधानसभा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत व्यापक स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने की प्रेरणा से प्रेरित इस कार्यक्रम में प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया गया। यह प्रयास माँ और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहे उनके साथ विधानसभा 2022 के प्रत्याशी अजय श्याम, मंडलाध्यक्ष दूनी चंद कश्यप, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र कश्यप, मंडल महामंत्री रामकृष्ण, हेमराज, पंचायत प्रधान रीटा शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और हरित भारत के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया गया।
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किया गया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठा कदम है। ठियोग विधानसभा में यह छोटा सा प्रयास माँ और धरती माता के प्रति हमारी श्रद्धा को दर्शाता है। हम सभी को मिलकर इस अभियान को जन-आंदोलन बनाना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण मिल सके।”
यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और भावनात्मक जड़ों को भी मजबूत करता है। ठियोग विधानसभा में इस अभियान के तहत पौधारोपण का यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय और कार्यकर्ताओं के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करेगा।