वैक्सीनेशन पब्लिक मूवमैंट बने- स्वास्थ्य मंत्री

anil vij

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

स्वास्थ्य मंत्री ने अम्बाला-दिल्ली मार्ग पर ट्रक ड्राईवरों के लिए लगाए गये वैक्सीनेशन कैंप का रिबन काटकर किया शुभारम्भ

चण्डीगढ, 16 अगस्त – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा है कि ‘‘हम चाहते हैं कि वैैक्सीनेशन पब्लिक मूवमैंट बने, सभी संस्थाएं और बेहतर तरीके से आगे आकर वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाएं ताकि सभी को वैक्सीनेट करके कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके’’।
उन्होंने यह बात आज अंबाला में अम्बाला-दिल्ली मार्ग पर शास्त्री कालोनी के नजदीक ट्रक ड्राईवर भाईयों के लिए लगाए गये वैक्सीनेशन कैंप का रिबन काटकर शुभारम्भ करने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है, ट्रक ड्राईवर एक ऐसी कम्युनिटी होती है जो दिन-रात डयूटी पर रहते हैं और लोगों से यह मिलते-जुलते रहते हैं। श्री विज ने कहा कि सरकार द्वारा जगह-जगह पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। ट्रक ड्राईवरों को भी वैक्सीन लगे, इसके लिए इस कैंप की व्यवस्था की गई है। उन्होंने स्वयं यहां वैक्सीनेशन करवाने बीकानेर से आये रामनाथ, बरेली से आये नवीन, देवराज व इसके साथ-साथ शिमला, छछरौली से आये ट्रक ड्राईवरों से बातचीत कर उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगी है या नहीं, इस बारे में जानकारी ली। ट्रक ड्राईवरों ने उन्हें बताया कि उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग रही है। ट्रक ड्राईवरों ने लगाये गये इस कैंप के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का धन्यवाद भी किया।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 35 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यहां पर पूरी व्यवस्था की गई थी। बकायदा ट्रक ड्राईवरों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। यह वैक्सीनेशन कैंप एक निजी चैनल संस्था के सौजन्य से लगाया गया था और गृहमंत्री ने इस मौके पर निजी चैनल संस्था के पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।