भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में आयोजित किए रक्त दान शिविर
— भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झज्जर व बहादुरगढ़ में आयोजित रक्तदान रक्तदान शिविरों में पंहुच रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह
चंडीगढ़ / झज्ज्जर, 29 मई। पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल एवं ओजस्वी नेतृत्व मेंं भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार के सफलतापूर्वक सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा ने वैश्विक महामारी के दौर में जन सेवा को सर्वोपरि मानते हुए सेवा ही परमोधर्म कार्यक्रम शुरू किए हैंं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को झज्जर और बहादुरगढ़ में युवा मोर्चा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पंहुचकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदाता ही जीवनदानी है।
— तीन हजार से अधिक यूनिट एकत्रित
धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मेंं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही परमो धर्म की भावना के साथ बड़े स्तर पर सेवा कार्यक्रम शुरू किए हैं। युवा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश भर में नौ तथा शनिवार को 35 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर तीन हजार से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित किया है। रक्तदान बड़ी सेवा का कार्य है, रक्तदान कर मनुष्य जीवनदाता बन जाता है। दान किया हुआ रक्त ब्लड कैंसर,थैलेसीमिया,दुर्घटना से पीडि़त व्यक्ति सहित दूसरी गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियोंं को नया जीवन देने का काम करता है। धनखड़ ने सेवा ही परमो धर्म कार्यक्रमों में पंहुचे सभी रक्तदाताओं, रक्तदान शिविर में सहयोगियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज सेवा के लिए कटिबद्घ है। जिला युवा भाजपा अध्यक्ष नवीन सौलधा ने रक्तदान शिविर मेंं पंहुचने पर प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान ने स्वयं भी रक्तदान किया।
— प्रतिदिन पांच हजार से अधिक डाइट दे रही है भाजपा सेवा रसोई
धनखड़ ने बहादुरगढ़ में प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा सेवा रसोई का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, जिला अध्यक्ष डॉ सतपाल नीना राठी ने बहादुरगढ़ मेंं चल रही वैदिक भाजपा रसोई के बारे में जानकारी दी। धनखड़ ने कोरोना संक्रमण के संकट काल में महिला मोर्चा की ओर से शुरू की गई वैदिक रसोई की प्रशंसा की। धनखड़ ने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा सेवा रसोई द्वारा पांच हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों को पोष्टिïक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। झज्जर जिले में बहादुरगढ़ में दो और झज्जर में एक भाजपा सेवा रसोई जिलाभर में कोविड संक्रमितों को पोष्टिïक भोजन उपलब्ध करवा रही है।
धनखड़ बोले – मिलकर हरांएगे कोरोना को
धनखड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए संगठन,शासन-प्रशासन सहित अन्य समाज सेवी संस्थाएं सभी मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं। झज्जर में ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयों की कोई कमी नहींं होने दी जाएगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी नेक कमाई से 432 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर विदेशों से खरीदकर जिला स्तर पर ऑक्सीजन बैंक शुरू किए गए हैं। ब्लैक फंगस की दवाईयों की व्यवस्था हो रही है। सरकार पूरी संजीदगी के साथ कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे में लगी हुई है। पार्टी के
कार्यकर्ता सेवा भाव के साथ जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को भोजन, ऑक्सीजन, दवाईयां, वैक्सिनेशन,टेस्टिंग, रक्त एकत्रित करने, प्लाजमा डोनेट करवाने आदि के कार्य में अपना यथा संभव सहयोग कर रहे हैं । प्रत्येक कार्यकर्ता संकट काल में सेवा के लिए बधाई का पात्र है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, डॉ राकेश कुमार, जिला महामंत्री कप्तान बिरधाना, अश्विनी शर्मा,पूर्व चैयरमैन कर्मबीर राठी,धमबीर वर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: सेवा ही परमो धर्म कार्यक्रम में रक्तदान करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान को बधाई देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।
फोटो कैप्शन: सेवा ही परमोधर्म कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर मेंं रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
औमप्रकाश धनखड़
Attachments area

हिंदी






