शिक्षा राज्य मंत्री ने किया विभिन्न एमओयू प्रस्तावों का निरीक्षण, सिनेमा ऑन व्हील्स का किया अवलोकन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 6 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं से प्राप्त एमओयू प्रस्तावों का निरीक्षण किया। श्री डोटासरा ने कहा की विभाग उन संस्थाओं के साथ एमओयू प्रथमिकता से साइन करेगा जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है तथा जो सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्र€चर को सुदृढ़ करने, नई तकनीकों को समाविष्ट करने, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा गरीब बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के पुनीत कार्य में सरकार का सहयोग करेंगे। इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री ने सिनेमा ऑन व्हील्स का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा की मिनी थियेटर से युक्त ये वातानुकूलित वाहन प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में जाकर डिजिटल अध्ययन से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित कंटेंट दिखायेंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया की प्रदेश में अधिकतम विद्याथियों को ऑनलाइन शिक्षा से जोडऩे के लिए पीरामल फाउंडेशन द्वारा 4000 टैबलेट्स विद्यार्थियों को दी जायेंगी तथा साथ ही आरईआई सहभागियों के साथ मिलकर स्कूलों की आईसीटी लैŽस को भी अपग्रेड किया जायेगा। श्री डोटासरा ने कहा की सभी संस्थाओं के कार्य का हर 6 महीने में प्रभावी निरीक्षण होगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं के ही एमओयू का नवीनीकरण किया जायेगा।

—-