श्रीगंगानगर जिले के 10 गांव अभावग्रस्त घोषित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 22 फरवरी 2024

राज्य सरकार ने ओलावृष्टि से गत वर्ष खरीफ फसल में हुए खराबे के आधार पर श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर तहसील के 10 गाँवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।

आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 17 मई 2023 को हुई ओलावृष्टि से खरीफ फसल संवत-2080 (वर्ष 2023) को हुए खराबे की विशेष गिरदावरी कराई गई थी। श्रीगंगानगर जिला कलक्टर कार्यालय से इस संबंध में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने सादुलशहर तहसील के 13 केएसडी, 16 केएसडी, 19 केएसडी, 21 केएसडी, 22 केएसडी, 23 केएसडी, 24 केएसडी, 25 केएसडी बी, 26 केएसडी और 1 एसडीएस गाँवों को 33 प्रतिशत से अधिक, लेकिन 50 प्रतिशत से कम खराबा होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया है।