श्री राजेश्वर सिंह ने कर बोर्ड अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाला

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 15 फरवरी 2024
राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह ने राजस्थान कर बोर्ड,अजमेर के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाला। इस मौके पर उन्होंने बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में अधिकारियों ने कर बोर्ड में राजस्थान मूल्य परिवर्तित कर अधिनियम,राजस्थान मुद्रांक अधिनियम तथा राजस्थान आबकारी अधिनियम के लंबित प्रकरणों से अध्यक्ष को विस्तार से अवगत कराया।
श्री सिंह ने बैठक में कर बोर्ड में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका समयबद्ध एवं विधि अनुरूप त्वरित निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा—निर्देश प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह को राजस्थान कर बोर्ड अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बैठक में राजस्थान कर बोर्ड के सदस्य श्री हेमंत जैन, श्री राजकुमार एवं सहायक रजिस्ट्रार डॉ. हेमलता पालीवाल आदि उपस्थित रहे।