संस्थाओं के सहयोग से ऑक्सीजन की हॉम डिलिवरी की होगी व्यवस्था : डॉ. किरण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

एचसीएस अधिकारी डॉ. किरण तथा नगराधीश अमित कुमार ने सामाजिक संस्थाओं से की मंत्रणा, वार्ड वाईज टीमें बनाने का किया आह्वïान
कैथल, 10 मई,2021  कोरोना संक्रमण से ग्रसित जो व्यक्ति हॉम आईसोलेशन में है और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है, तो जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही संबंधित व्यक्ति तक हॉम डिलिवरी की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो। सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं इस कार्य में अपना पूरा सहयोग दें और वार्ड वाईज टीमें गठित करें ताकि जरूरतमंद तक ऑक्सीजन पहुंच सके।यह आह्वïान एचसीएस अधिकारी डॉ. किरण ने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की बैठक लेकर किया। इस अवसर पर नगराधीश अमित कुमार, ईओ बलबीर रोहिला, रैड क्रॉस सचिव रामजी लाल, बलबीर दलाल आदि मौजूद रहे। डॉ. किरण ने सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों का चयन करके सूचित करें ताकि संबंधित क्षेत्र में हॉम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला में एक निर्धारित स्थान चयनित करलें इसके साथ-साथ इस कार्य में जो भी स्वयं सेवी संस्थाएं रजिस्ट्रेशन भी करना शुरू कर दें। राज्य स्तर पर द्धह्लह्लश्च://श34द्दद्गठ्ठद्धह्म्4.द्बठ्ठ/ वैबसाईट बनाई गई है, जिस पर सभी पंजीकरण करवा सकते हैं। जिन व्यक्तियों को ऑक्सीजन की जरूरत है, इस वैबसाईट के साथ-साथ टोल फ्री नम्बर 1950, रैड क्रॉस भवन में बने कंट्रोल रूम में भी सम्पर्क कर सकते हैं।