सतपाल सत्ती ने लोअर अरनियाला में 10 लाख रुपये से बनने वाली पुली का किया शिलान्यास

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ऊना व लोअर अरनियाला को जोड़ेगी पुली, लोगों को मिलेगी सुविधा
ऊना, 29 मई,2021- छठे राज्य वित्तायोग आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत लोअर अरनियाला में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पुली का शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि लोअर अरनियाला में इस पुली के बनने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां पर चार लाख रुपये से इस नाले की चैनलाइजेशन का कार्य भी पूर्ण किया जाएगा। इसके अलावा लोअर अरनियाला से सैनिक रैस्ट हाउस तक के रास्ते पर 6 लाख रुपये की लागत से 100 मीटर क्षेत्र में इंटर लॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में आदर्शनगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या रहती है। यहां के लोगों की चिरलंबित मांग थी कि नाले की चैनलाइजेशन करने के अलावा इस पर एक पुलिया का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुली व चैनलाइजेशन का कार्य पूर्ण होने से लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि पुली के निर्माण से लोअर अरनियाला से गोंविद नगर होते हुए लाल बत्ती चौक तक आने-जाने के लिए भी इस वैकल्पिक मार्ग की लोगों को सुविधा मिलेगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित निवारण करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए सरकार हर समय तत्पर व कृतसंकल्प है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, महामंत्री राज कुमार पठानिया, नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, जिला पार्षद अशोक धीमान, लोक निर्माण विभााग के एक्सईएन राजेश धीमान सहित सुखविन्द्र सांगरा, रविन्द्र कुमार, छिन्द्रपाल व अन्य उपस्थित रहे।