सत्ती ने 15 परिवारों को दी 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सत्ती ने 15 परिवारों को दी 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
ऊना  23 जुलाई 2021 छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज रक्कड़ कॉलोनी में 15 परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की गई है। इस सहायता के लिए सत्ती ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों को बीमारी के उपचार अथवा शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान करती है। हम मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आभारी हैं, जिन्होंने जिला ऊना की दिल खोल कर मदद की है। वर्तमान प्रदेश सरकार गरीब के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर मैहतपुर-बसदेहड़ा नगर परिषद की अध्यक्षा अंजू बाला, रायपुर सहोड़ा के प्रधान हरजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।