सरकारी खजाने में बढ़ी कर्मचारियों और किसानों की हिस्सेदारी :  धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कर्मचारियों की 12 लाख 75 हजार तक वार्षिक कमाई टैक्स फ्री

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट पांच लाख तक बढ़ाई

राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने पीएम मोदी और वित्तमंत्री सीतारमन का किया धन्यवाद

चंडीगढ़, 1 फरवरी 2025

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय बजट को आम भारतीय का बजट बताते हुए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री सीतारमन का धन्यवाद किया है। धनखड़ ने कहा कि मोदी जी और सीतारमन जी ने सरकारी खजाने में किसानों और कर्मचारियों  की हिस्सेदारी बढ़ाने का बड़ा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि  12 लाख 75 हजार  रुपए तक की वार्षिक आय पर टैक्स में छूट के साथ ही बुजुर्गों को भी टैक्स रिटर्न भरने में छूट दी गई है। इन सबके बीच अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी है।

वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया।  राष्ट्रीय किसान मोर्चा  के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष धनखड़  ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को कम समय में लोन की सुविधा मिलेगी।

 किसानों के लाभकारी होगी धन धान्य योजना

किसान बंधु धनखड़ ने कहा कि बजट में खेती  किसानी के लिए पिछली बार से लगभग 20 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए गए हैं  । यह मोदी जी किसान हितैषी सोच का प्रतीक है। इस बार  जो बड़ा एलान किया गया है, वो है धन धान्य योजना। इस योजना से कम उपज, आधुनिक फसल उपज की संभावना वाले क्षेत्र और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इससे देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा खाने के तेल में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए 6 वर्षीय मिशन की घोषणा भी की गई।

 ग्रामीण विकास के बजट में बड़ी बढ़ोतरी

धनखड़ ने कहा ग्रामीण विकास का बजट पिछली बार से लगभग 87 हजार करोड़ रुपए अधिक रखा गया है
हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना चाहती है। इस  बजट का धन  गरीब , किसान, युवा और महिला उत्थान पर खर्च होगा । वहीं कृषि,लघु एवं माध्यम उद्योग, निवेश और निर्यात देश की अर्थव्यवस्था के इंजन होगें।

 झज्जर में फुटवियर पार्क को लगेंगे पंख

हरियाणा में हमारी सरकार ने झज्जर में फुटवियर पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया हुआ है। संकल्प पत्र में यह वादा किया था। देश के बजट में चार लाख करोड़ रुपए के फुटवियर उत्पादन और एक लाख करोड़ रुपए के निर्यात का लक्ष्य रखा है।इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश की 23 आईआईटी का विस्तारीकरण करते हुए इस वर्ष से 6500 सीट बढ़ाने का लक्ष्य बजट में रखा है। इससे दिल्ली आईआईटी के एक्सटेंशन सेंटर बाढ़सा के शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। बजट में दस हजार मेडिकल की सीट बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे तकनीकी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। युवा वर्ग को स्वरोजगार शुरू करने के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाओं का विस्तारीकरण  किया गया है । उन्होंने कहा यह बजट मिडिल क्लास को शक्ति देगा और मिडिल क्लास विकास भारत के सपने को साकार करेगा।