सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल नंबर 1 और बस्ती हजूर सिंह में नशा विरोधी मुहिम अधीन लगाए गए सैमीनार और प्रेरणा लैक्चर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

— शिक्षा ब्लाक फाजिल्का- 2 के प्राइमरी स्कूलों में नशे विरुद्ध लोगों व बच्चों के द्वारा किया जा रहा है जागरूक: बीपीईओ प्रमोद कुमार

फाजिल्का:

जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री शिक्षा) फाजिल्का दौलत राम और उप जिला शिक्षा अधिकारी मैडम अंजू सेठी और प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शिक्षा ब्लाक फाजिल्का-2 अधीन आते स्कूलों में संबंधी सीएचटीज देखरेख में सभी अध्यापकों बच्चों के सहयोग से नशा विरोधी मुहिम को भरपूर समर्थन मिल रहा है इस मुहिम बारे अधिक जानकारी देते बीपीईओ प्रमोद कुमार, सीएचटी मैडम सीमा रानी मैडम अंजू बाला ने कहा कि पंजाब सरकार, डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का और शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार सैंटर नंबर 1 अधीन अलग अलग स्कूलों सरकारी प्राइमरी स्कूल नंबर 1 फाजिल्का और सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती हजूर सिंह में के साथ लगते मोहल्ले के लोगों के लिए नशा विरोधी प्रेरणा समारोह का आयोजन किया गया, जिस में प्रशासन द्वारा जिला सांझ केंद्र से पुलिस अधिकारियों एएसआई बलदेव सिंह, अमोलक सिंह ढिल्लों, कमलजीत सिंह और नियुक्त किए गए काऊंसलर एडवोकेट संजीव बांसल मार्शल ने आम लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके सीएचटी सीमा रानी और एचटी गीता रानी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पिंदर पाल, अशोक कुमार भी उपस्थित थे। इस मौके दोनों प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों गोबिंद कुमार, सोनू, पूजा बत्रा, भारती, सुमन बाला, सुनैना, जसप्रीत कौर, वीरेंद्र, नीतू, गुरदीप सिंह और टी पी शिक्षार्थियों द्वारा भी पूरा सहयोग किया गया।