सरकार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कर रही भरसक प्रयास – जे.आर. कटवाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बिलासपुर 20 मई , 2021 – विधायक झण्डूता विधानसभा क्षेत्र जे.आर. कटवाल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से जनमानस के बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सभी स्तरों पर भरसक प्रयास कर रहे है ताकि प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी से सुरक्षित रहे।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना संक्रमण बचाव के लिए साम्रगी भेजी गई है जिसे आज फ्रंट लाईन वारियर के रूप में कार्य कर रहे पुलिस विभाग को फेस मास्क, फेस शिल्ड, तीन लेयर मास्क, थर्मल स्केनर, सैनेटाईजर प्रदान किए गए जिन्हें पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया।
उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि हर स्तर पर आमजन मानस को इस महामारी से सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि वर्तमान संकट की घड़ी में आमजन की सेवा करने के लिए सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर मिलजुल कर कार्य कर रहे है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को सहयोग की भावना से मेडिकल उपकरण दिए है।
उन्होंने कहा कि झण्डूता चुनाव क्षेत्र में संक्रमण के बचाव के लिए 25 हजार की सैनीटाईजर मशीन दी गई है जिससे सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, कटेंनमेंट जोन में सैनीटाईज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 8 हजार फेस मास्क बनाने के लिए 800 मीटर कपड़ा महिला मोर्चा मण्डल को दिया गया है और 100 आॅक्सीमीटर और 100 थर्मामीटर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए है।
उन्होंने कहा कि आपात काल में वह स्वयं सभी स्तरों पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर रहे है तथा उचित दिशा निदेश भी दे रहे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों को राहत मिल सके।
उन्होंने सभी लोगों से सरकार द्वारा जारी किए जा रहे दिशा निर्देशों जैसे मास्क पहनना, उचित सामाजिक दूरी तथा बार-बार हाथ धोना, सैनेटाईजर का प्रयोग करने की अपील की।