सरपंच व पंच के उपचुनाव के दिन निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बारां, 30 दिसंबर 2023

राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा राज्य के समस्त जिलों में पंचायती राज संस्थाओं में 31 अगस्त तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव माह जनवरी  2024 में कराए जाने हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता ने पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव क्षेत्र में स्थित सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालय में 10 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में भी जहां पुर्नमतदान होगा उस मतदान क्षेत्र, क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति शाहाबाद की पंचायत बीलखेडामाल के वार्ड संख्या 6, छबड़ा की पंचायत सेमली के वार्ड नम्बर 1, कडैयानोहर तथा छीपाबडौद की पंचायत भावपुरा के वार्ड नम्बर 1 में पंचायतीराज संस्थाओं अन्तर्गत पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उपसरपंच व पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव के निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।