सरबजीत सिंह झिंझर द्वारा तेजिंदर सिंह निंझर तथा आकाशदीप सिंह मिडडूखेड़ा यूथ अकाली दल के जनरल सचिव नियुक्त

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 06अक्टूबर: 
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल तथा यूथ अकाली दल के संरक्षक सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया के संरक्षण में यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत  सिंह झिंझर  ने नौजवान तथा यूथ अकाली नेताओं सरदार तेजिंदर सिंह निझर तथा सरदार आकाशदीप सिंह मिडडूखेड़ा को यूथ अकाली दल का जनरल सचिव नियुक्त किया गया है दोनों नेता लंबे समय से पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदार सरबजीत सिंह झिंझर को दोनों नेताओं ने बधाई देते हुए आशा प्रकट की कि वह पार्टी के लिए डटकर दिन-रात मेहनत करेंगें तथा ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को पार्टी के साथ जोड़ेंगें। उन्होने कहा कि नौजवान शक्ति ही कल का भविष्य है जिस पार्टी के साथ सबसे ज्यादा नौजवान वर्ग जुड़ेगा, वही पार्टी लोगों की सबसे ज्यादा सेवा कर सकेगी। उन्होने कहा कि पंजाब के नौजवानों ने महसूस कर लिया है कि आम आदमी पार्टी ने नौजवानों के साथ बहुत बड़ा धोखा तथा धक्का किया है और वह जानने के बाद बड़ी गिनती में अकाली दल के साथ जुड़ रहे हैं।