सहरिया जनजाति के युवाओं के प्रशिक्षण की स्थानीय स्तर पर हो व्यवस्था

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जनजातीय कार्य मंत्री कुँवर शाह ने गुना में की समीक्षा

जनजातीय कार्य मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि राज्य सरकार का प्रयास है कि समाज के वंचित वर्गों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया के युवा प्रतियोगी परीक्षा में सफल हों, इसके लिये विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। मंत्री कुँवर शाह रविवार को गुना में जिलाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विधायक श्री पन्नालाल शाक्य एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

जनजातीय कार्य मंत्री ने कहा कि कर्मचारी चयन मण्डल और पीएससी की परीक्षा की तैयारियों के लिये सहरिया जनजाति को राज्य शासन की तरफ से हर संभव मदद दी जायेगी। बैठक में पीएम जन-मन योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के लिये सहरिया जनजाति बहुल बस्तियों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और उन्हें प्राथमिकता के साथ योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की सफलता के लिये स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाये। बैठक में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने विभिन्न योजनाओं में अब तक हुई प्रगति के संबंध में जानकारी दी।