साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, मरीजों को बेहतर इलाज दिलाएं – राज्यमंत्री श्री जायसवाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भोपाल, 23 फरवरी 2024

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय, शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालयों में समुचित साफ-सफाई नहीं दिखाई देने पर राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए कि संपूर्ण कॉलेज परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिलाया जाए। मरीजों के साथ पूरी संवेदनशीलता बरती जाए और सबसे सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से मरीज पूर्णत: स्वस्थ और प्रसन्न होकर हंसते हुए जाएं, ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए। राज्यमंत्री ने यहां विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी आत्मीय संवाद किया और उपचार व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद सिरालकर ने राज्यमंत्री को मेडिकल कॉलेज की सभी व्यवस्थाओं एवं किये जा रहे नवाचारों के संबंध में जानकारी दी।