सिरसा रोड शो में उमड़ी भीड़, नायब सैनी ने 2024 में डबल इंजन की सरकार बनने का किया दावा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

— रोड शो के दौरान जनता ने भारत माता की जय, मोदी-मनोहर जिंदाबाद के लगाए नारे

— रोड शो में बोले नायब सैनी – जनता द्वारा दिए गए सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगा

सिरसा/चंडीगढ़ 6 नवम्बर। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार सिरसा पहुंचे नायब सैनी का जनता  और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान और स्वागत में एक भव्य रोड शो आयोजित किया गया। दिल्ली रोड से शुरू हुए रोड शो में एक खुली जीप में सवार होकर प्रदेश अध्यक्ष ने भी जनता का अभिनंदन स्वीकार किया। जीप के साथ सैकड़ों युवा बाइकों व दूसरी गाड़ियों में सवार होकर जय श्रीराम, भारत माता की जय जयकार करते हुए जीप के आगे-आगे चलते रहे। जैसे-जैसे श्री सैनी का काफिला बढ़ता गया लोगों की भीड़ भी बढ़ती चली गई। सड़कों के दोनों तरफ भी सैकड़ों लोग खड़े होकर प्रदेश अध्यक्ष का अभिवादन करते नजर आए।
समर्थकों और आम जनता ने जगह-जगह प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रूकवाकर उनका फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान पूरा माहौल भाजपामयी दिखाई दिया। लोगों ने श्री सैनी के स्वागत के दौरान मोदी जिंदाबाद और मनोहर जिंदाबाद के भी नारे लगाए। जहां-जहां से रोड शो गुजरा छतों पर खड़े लोगों ने भी नायब सैनी पर फूल बरसाए।

भव्य स्वागत से गदगद प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि गुरूओं और पीरों की पवित्र धरती सिरसा में जो सम्मान यहां की जनता और कार्यकर्ताओं ने दिया है उसे कभी कम नहीं होने दूंगा। भव्य स्वागत से उत्साहित श्री सैनी ने कहा कि आप लोगों के उत्साह ने बता दिया कि 2024 में केंद्र में मोदी और प्रदेश में मनोहर सरकार फिर से बन रही है।

रोड शो से पहले नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सैनी सबसे पहले डेरा बाबा भूमण शाह जी, संगर सरिस्ता गए और गद्दीनशीन गुरु महाराज बाबा ब्रह्म दास जी से आशीर्वाद लिया और गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब पहुंचकर नतमस्तक हुए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद सरसाईनाथ मंदिर में पहुंचे और भगवान से देश और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। इस मौके पर उनके साथ में प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी, सिरसा जिला के अध्यक्ष आदित्य देवी लाल, जिला प्रभारी  जींद अमरपाल राणा व अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।