सिसाय में कोरोना प्रसार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत व एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों के साथ बैठक की:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 11 मई,2021
सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सभी सावधानियां बरतने की अपील की
हांसी उपमंडल के गांव सिसाय में कोरोना प्रसार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत व एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान गांव में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने ग्रामवासियों से आग्रह किया गया कि वे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सभी सावधानियां अपनाएं। गांव में ठिकरी पहरे के आदेशों के मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग एक स्थान पर इक्ट्टïठे ना हों। बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर भी निगरानी की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शादी समारोह या शोक सभाओं में निर्धारित संख्या से ज्यादा व्यक्ति इक्ट्टïठा न हों। दूरभाष पर ही एक दूसरे का हालचाल जाने और यदि घर से बाहर जाना भी है तो मास्क व सामाजिक दूरी के नियम का पालन अवश्य करें। नियमित रूप से गर्म पानी पीएं और इसके गरारे करें। इसी प्रकार से नींबू व विटामिन-सी युक्त प्रदार्थों का सेवन करें।
एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे लक्षण नजर आने पर परिवार सहित अपनी सैंपलिंग करवाएं। इसके अतिरिक्त कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन भी जरूर लें। अपने घर व आस-पास में नियमित रूप से साफ सफाई व सैनिटाइजेशन करवाएं। ज्यादा संख्या में शादी समारोह में जाने से बचें और यदि संभव है तो ऐसे समारोह को स्थिति के ठीक होने तक टाल दें। कोरोना महामारी को हल्के में न लें और इक्_ïे बैठकर ताश न खेलें व कई लोग मिलकर हुक्का न पीएं। यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षण हैं तो वह अवश्य ही अपना टेस्ट करवाए और टेस्ट के नतीजे आने तक स्वयं का आईसोलेट कर लें। बैठक में ग्रामवासियों ने प्रशासन का हर संभव सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संदीप यादव, डॉ अजित बिश्रोई, डीएसपी जुगल किशोर, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।