सीएम विंडो द्वारा लडक़ी की शिकायत पर शराब के ठेके को हटवाया गया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फसल बीमा योजना व खरीद का भी भुगतान करवाया
चण्डीगढ़, 3 सितम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की शिकायतें सुनने के लिए आरम्भ की गई सीएम विंडो व्यक्तिगत शिकायतों के समाधान के साथ-साथ सार्वजनिक व सामाजिक हित के मुद्दे भी सुलझाने में अहम भूमिका निभा रही है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम विंडो पर भिवानी जिले के तिगड़ाना गांव की कुमारी नीशू ने 6 जनवरी, 2021 को शिकायत नं0 002262 दर्ज करवाई थी कि उसके गांव में शराब के ठेके को हटवाया जाए। जिस पर 8 जनवरी, 2021 को सीएम विंडो द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार की गई। भिवानी के उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त द्वारा आबकारी निरीक्षक को मौके का मुआयना करने के लिए भेजा गया और लडक़ी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया गया। शिकायतकत्र्ता ने शिकायत का निपटान करने पर सरकार का आभार जताया और सीएम विंडो की प्रशंसा की।
एक अन्य मामले में उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चरखी दादरी जिले के गांव डोहकी के किसान राजेश ने शिकायत की थी कि खरीफ-2020 के दौरान उसके खेत में कपास की पैदावार कम हुई थी और उसने मुआवजे का दावा किया था जो उसे नहीं मिला। सीएम विंडो पर जब इसका संज्ञान लिया गया तो कृषि विभाग ने जानकारी दी कि डोहकी (107) गांव में कपास का उत्पादन 22.84 प्रतिशत था जो अधिसूचित पैदावार से कम है इसलिए राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा क्रोप कटिंग अनुभव के आधार पर पैदावार की गणना की गई। बाद में किसान राजेश को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 
 UTR No  231211606624995 के माध्यम से 6705 रुपए की अदायगी की गई। इसी प्रकार, पंचकूला जिले के गांव मौली के कपिल चौहान की 2021/054607 की शिकायत के तहत उसके गेहूं की खरीद का भुगतान करवाया गया।
श्री भूपेश्वर दयाल ने बताया कि पूर्व सरपंचों के विरुद्ध सरकारी फंड की गड़बड़ी की बहुत सी शिकायतें मिली है। सीएम विंडो ने ऐसी शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लिया है और उनके विरुद्ध ‘‘हरियाणा पंचायती राज अधिनियम-1994’’ की धारा 53 व 54 के तहत बकाया भू-राजस्व वसूलने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चरखी दादरी जिले की ग्राम पंचायत खेड़ी बूरा के तत्कालीन सरपंच जोगिन्द्र व ग्राम सचिव अनिल द्वारा वर्ष 2017 में गांव में 40 सौर लाईटें लगवाने में गड़बड़ी की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने की थी। इस पर कार्यवाही करते हुए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप मंडल अधिकारी (नागरिक) एवं जिला उपायुक्त द्वारा की गई जांचों में पाया गया कि वर्ष 2016-17 में हरियाणा सरकार द्वारा सौर लाईटों के रेट निर्धारित नहीं किए गए थे और न ही हरेडा द्वारा किसी एजेंसी को अधिकृत किया गया था। दोनों ने मिलकर 7805 रुपए प्रति लाईट की गड़बड़ी की है और इस प्रकार उन्होंने 308200 रुपए का गबन किया है और 21 प्रतिशत ब्याज के साथ यह राशि 560350 रुपए बनती है। जिला उपायुक्त चरखी दादरी को बकाया भू-राजस्व के तहत पैसे वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। 

एक अन्य मामले में, चरखी दादरी जिले के गांव मालकोष की ग्राम पंचायत की तत्कालीन सरपंच श्रीमती प्रोमिला देवी द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने की मिली शिकायत पर जांच में पाया गया कि सरपंच ने वर्ष 2013 से 2016 तक डी-प्लान स्कीम का 35,45,309 रुपए के गबन किया है। उन्होंने बताया हालांकि, सीएम विंडो पर शिकायत अपलोड होने के पश्चात  10 अक्तूबर, 2016 को एफआईआर संख्या 227 तथा 21 दिसम्बर, 2018 को एफ आई आर संख्या 312 पुलिस थाना बौंद कलां में दर्ज करवाई गई थी। डीएसपी स्तर पर जांच की गई और सरपंच श्रीमती प्रोमिला देवी तथा ग्राम सचिव श्री सतेन्द्र के विरुद्ध धारा 420 और 409 के तहत मामले दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। जांच में बकाया भू-राजस्व के तहत श्रीमती प्रोमिला देवी के खिलाफ एक कनाल 14 मरले के 1/6 भाग के बकदार रकबे की भूमि को कुर्क करने के आदेश दिए गए थे। नायब तहसीलदार बौंद कला द्वारा 14 जुलाई, 2021 को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में सक्षम अधिकारी से इस भूमि की नीलामी करने की स्वीकृति मांगी गई है।
ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल के अनुसार सीएम विंडो की सख्ती अब लोगों की समझ में आने लगी है। कुछ ने तो सरकारी फंड में किए गए गबन की राशि चैक के माध्यम से ग्राम पंचायत के खाते में जमा करवानी भी आरम्भ कर दी है, जो प्रदेश के लोगों को मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने की सोच का संदेश भी है।