सुखबीर बादल ने अकाली दल का ये हाल कर दिया कि अब मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम का प्रस्ताव करने वाला कोई नहीं बचा – भगवंत मान

AAP MP Bhagwant mann on Farmer ordinance

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कहा मैं प्रकाश सिंह बादल की लम्बी आयु की कामना करता हूं ताकि वे खुद अपनी आंखों से अकाली दल को पूर्णतया खत्म होता देख सके

बादल दल के नेताओं को भागने से बचाने के लिए सुखबीर बादल धराधर टिकटों का ऐलान कर रहे हैं

2022 चुनाव के बाद लोग अकाली दल का नाम भूल जाएंगे

चंडीगढ़, 12 अप्रैल

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सुखबीर बादल द्वारा खुद से अकाली दल की तरफ से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताने पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा कि सुखबीर बादल ने अकाली दल का ये हाल कर दिया है कि अब मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम का प्रस्ताव करने वाला कोई नेता नहीं बचा है। क्योंकि अब खुद अकाली दल के नेता ही सुखबीर बादल को मुख्यमंत्री के रुप में नहीं देखना चाहते है। उन्हें पता है कि सुखबीर बादल के नाम अकाली दल विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीत नहीं पाएगी। पंजाब की जनता ने सुखबीर बादल और बादल परिवार को पूरी तरह नकार दिया है। पंजाब के लोग बादलों द्वारा किये गए घिनौने काम के लिए उनका नाम तक नहीं सुनना चाहते है।

मंगलवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में मान ने कहा कि बादल परिवार ने पंजाब को बर्बाद कर दिया। सरकार में रहते उन्होंने भ्रष्टाचार, अपराध और माफिया को बढ़ावा दिया। उसी का नतीजा है कि आज पंजाब में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला  है। सुखबीर बादल द्वारा लगातार टिकट की घोषणा करने पर उन्होंने कहा कि बादल दल के नेताओं को पार्टी से भागने से बचाने के लिए सुखबीर बादल चुनाव से करीब साल भर पहले से ही धराधर टिकटों का ऐलान कर रहे हैं।

प्रकाश सिंह बादल पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनकी लम्बी और स्वस्थ आयु की कामना करता हूं ताकि वे खुद अपनी आंखों से अकाली दल को पूर्णतया खत्म होता हुआ देख सकें। उन्होंने कहा कि जो अकाली दल पंजाब के लोगों की पार्टी हुआ करती थी उस पार्टी को प्रकाश सिंह बादल ने अपने परिवार की पार्टी बना दिया। उन्होंने सुखबीर बादल को पार्टी की कमान देकर पंजाब के लोगों और अपने पार्टी के ही अच्छे नेताओं के साथ दगा किया। मान ने कहा कि पंजाब के लोग अब बादल परिवार की नीयत को अच्छे से समझ चुके हैं।  2022 के चुनाव में अकाली दल का पंजाब से सफाया हो जाएगा। आने वाले समय में लोग अकाली दल का नाम भूल जाएंगे।