सूचना एवं जन संपर्क विभाग फोक मीडिया से कर रहा जागरूक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोरोना को हराना है, टीकाकरण करवाना है
ऊना, 14 जून,2021- कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सम्बन्द्ध आरके कलामंच के कलाकारों ने आज ऊना जिला के उपमंडल गगरेट में बस अड्डा गगरेट, गगरेट-ऊना रोड़ व गगरेट अस्पताल में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जागरूक किया।
कलाकारों ने बचाव हेतू सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के उपायों का पालन करने का संदेश दिया तथा कोविड-19 टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया। लोगों को बताया गया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण से घबराएं नहीं और टीके की दोनों डोज अवश्य लें। चिकित्सकों द्वारा बताये गए नियमों का पालन करें।
कलाकारों ने लोगों को सामाजिक समारोहों में कम से कम उपस्थित होने का संदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का नियमित प्रयोग, उचित दूरी तथा समय-समय पर हाथों को साबुन या सेनिटाईजर से साफ करते रहना आवश्यक है।
उन्होंने लघु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। ऐसे स्थानों में जाने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है तथा इससे पूरे परिवार तथा आसपास के लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।
कोविड-19 के बारे में कोई जानकारी चाहते हैं या आपको कोई समस्या है तो हेल्पलाइन नम्बर 1077 पर भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।