स्कूल के शौचालयों की मरम्मत के उद्घाटनों तक सिमट कर रह गई आप की शिक्षा क्रांति

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शौचालय की मरम्मत व सड़कों पर पैच-वर्क के उद्घाटनों तक सिमट गया आप का विकास – अनिल सरीन
घुनस के सरकारी स्कूल में शौचालय मरम्मत के उद्घाटन से उजागर हुआ आप सरकार का विकास मॉडल
सरीन का आरोप समग्र शिक्षा अभियान और पीएम श्री योजना के तहत आए पैसे का भी सही इस्तेमाल नहीं

चंडीगढ़, 10 अप्रैल 2025

पंजाब का विकास सिर्फ विज्ञापनों में दिखता है, जमीनी स्तर पर तो हालत यह है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब के मंत्री और विधायक शौचालय की मरम्मत और सड़कों के खड्डे भरने के उद्घाटन कर रहे है। यह कहना है भाजपा पंजाब के जनरल सेक्रेटरी अनिल सरीन का, सेक्टर- 37 स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय में उन्होंने आम आदमी को खूब खूब खरी सुनाई।

सरीन ने कहा कि पंजाब के लोगों ने बड़ी उम्मीद से आम आदमी पार्टी को पंजाब की सत्ता सौंपी थी, लेकिन आज लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। 9 अप्रैल 2025 को बरनाला जिले के गांव घुनस में शहीद सिपाही दिलीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगी उद्घाटन पट्टिका अनुसार शौचालय ( पखाने) की मरम्मत पूरी होने के बाद उसे लोक अर्पित किया है। ऐसा पूरे पंजाब में किया जा रहा है । आप सरकार रिपैअर, रख-रखाव जैसे हर वर्ष किया जाने वाले कार्यों को अपनी उपलब्धि बता रही है । इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीप सिंह नकैई, महामंत्री जगमोहन राजू, पार्टी प्रवक्ता एस एस चन्नी ओर पंजाब मीडिया प्रमुख विनीत जोशी, भी मौजूद रहे।

सरीन ने कहा कि पंजाब सरकार इतनी निकम्मी और निठल्ली है कि केन्द्र की तरफ से भेजे गए पैसे को भी खर्च नहीं कर पर रही है। आलम यह है कि पहले से बेहतर और अच्छे स्कूलों को रंग रोगन कर स्कूल ऑफ एमिनेंस का नाम दिया जा रहा है । जमीनी हकीकत यह है कि केन्द्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंजाब को वर्ष 2022- 23 में 1127.37 करोड़ रुपए, वर्ष 2023 – 24 में 1298.30 करोड़ रुपए ओर वर्ष 2024- 25 में 1240 करोड़ रुपए भेजे गए। यह पैसा सरकारी स्कूलों की अपग्रेडशन , नए स्कूल खोलने, डिजिटल एजुकेशन देने पर खर्च होना था पर किया नहीं गया । इस पैसे से इससे शिक्षा का स्तर सुधारना चाहिए था, लेकिन आप सरकार सृजन में कम विज्ञापन पर ज्यादा खर्च कर रही है, हैरानी की बात तो यह है कि पीएम श्री के तहत पंजाब को 198.82 करोड़ रुपए भेजे गए, लेकिन पंजाब सरकार मात्र 66.80 करोड़ ही खर्च कर पाई। अब आप ही बताएं इतनी निकम्मी सरकार का केंद्र सरकार फंड नहीं रोकेगी तो शाबाशी देगी। कुछ इसी तरह की चलाकी जब आप सरकार ने इसी आयुष्मान आरोग्य केंद्र को आम आदमी क्लीनिक में बदल कर दिखाई थी, जब केंद्र ने ग्रांट रोकी तो मुख्यमंत्री भगवंत मान घड़ियाली बहाने लग जाते हैं।

सरीन ने कहा कि मौजूदा समय में सतेन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया और अरविंद केजरीवाल की तिकड़ी पंजाब को लूटने की फिराक में पंजाब के अलग अलग शहरों में घूम रही हैं, पंजाब के मुख्यमंत्री इनकी कठपुतली बने हुए हैं। पंजाब की जनता सब देख रही है , हर मोर्चे पर विफल रहने वाली आम आदमी पार्टी को यकीनन इसका जवाब देगी।