स्वतंत्रता दिवस पर 14 से 16 अगस्त तक जगमग होगा जनपथ, सजावटी रोशनी में रहेगी एकरूपता

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– जिला कल€टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा,
सम्बन्धित विभागों को दिए आवश्यक निर्देश

जयपुर, 29 जुलाई। जिला कल€टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने 15 अगस्त 2021 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरूवार को जिला कल€टे्रट सभाागार में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर जनपथ एवं राजकीय कार्यालयों पर तीन दिवस तक रोशनी की जाएगी जिसमें एकरूपता रहेगी।
जिला कल€टर श्री नेहरा ने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं जनपथ पर स्थित राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न राजकीय भवनों एवं गैर राजकीय भवनों के प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि इस बार भी 26 जनवरी की तरह लाइटिंग में एकरूपता रखी जाए। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाए। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में टेण्ट, बैठक व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, झण्डारोहण पेयजल, पार्किंग, प्रतिभागियों एव कोरोना वारियर्स को लाने-ले जाने की व्यवस्था, विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रतिभागियों के लिए व्यवस्थाओं, स्टेडियम एवं आस-पास विशेष सुरक्षा, कार्मिकों के सुरक्षा पास, समारोह स्थल पर प्रवेश के लिए व्यवस्थाओं, चिकित्सा, सेनेटाइजेशन, कोविड प्रोटोकॉल की पालना, अमर जवान ज्योति पर श्रद्घासुमन अर्पण सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए गए।
डीसीपी दक्षिण श्री हरेन्द्र कुमार महावर ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा समारोह स्थल पर आने वाले कार्मिकों, श्रमिकों के पास समय रहते बनवाने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को समारोह स्थल पर बिना वैध पास प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बैठक में अतिरि€त जिला कल€टर प्रथम श्री इकबाल खान, चतुर्थ श्री राजीव पाण्डेय एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, रोडवेज, जेडीए, पीएचईडी, पीडŽल्यूडी, जेवीवीएनलए, दोनों नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।