स्वदेशी उत्पाद अपनाकर भारतीय उद्यमियों व कारीगरों को मजबूत करें : श्री श्याम सिंह राणा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कृषि मंत्री ने यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वितरित किये ‘आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प’ के पंपलेट

चंडीगढ़, 28 नवम्बर 2025

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हर घर स्वदेश, घर-घर स्वदेशी के तहत आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प के पंपलेट वितरित किये। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को जीवन में स्वदेशी उत्पाद अपनाकर भारतीय उद्यमियों व कारीगरों का समर्थन करके एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए जागरूक किया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशनों के माध्यम से विश्व में एक महत्वपूर्ण विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी उत्पाद अपनाकर हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि आइए इस जन आंदोलन में करोड़ों भारतीयों के साथ मिलकर स्वदेशी अपनाएं और देश को आत्मनिर्भर बनाएं।

उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए सरकार की पहल आईटीआई सूक्ष्म युवा योजना के तहत 60 हजार युवाओं को आईटीआई कौशल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए प्रमुख योजना हरियाणा के एमएसएमई निदेशालय के अंतर्गत यह प्रकोष्ठ, कृषि बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर केन्द्रित है। हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नए सूक्ष्म उद्योगों और कृषि पर आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन प्रदान करता है।