स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश

प्रदेश में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिन युवा दिवस के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित होगा। इसी दिन प्रदेश के विद्यालयों, महाविद्यालयों, आश्रम शालाओं और ग्राम पंचायतों में स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों की मदद से अधिक से अधिक जन-भागीदारी को सुनिश्चित किया जायेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रात: 9 से प्रात: 10:30 बजे तक होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण और सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम होगा। निर्देशों में कहा गया है कि सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में कक्षा-1 से 5 तक के बच्चों को शामिल न किया जाये। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा, जनजातीय कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, वन, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र के जरिये सूर्य नमस्कार के लिये 12 मुद्राओं की जानकारी भी भेजी है। परिपत्र के जरिये शामिल होने वाले प्रतिभागियों को योग के महत्व के बारे में भी बताये जाने के लिये कहा गया है।