स्वावलंबी भारत की ओर अभियान के तहत 5 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ सफलतापूर्वक समापन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 22 अगस्त 2025

“स्वावलंबी भारत” अभियान के तहत जिला स्वावलंबन केंद्र  पंचकूला के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 18 से 22 अगस्त 2025 तक पांच दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर  का सफल आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता की भावना विकसित करना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना था।

इस दौरान उद्यमिता एवं ग्रामीण विकास केंद्र (ERDC), चंडीगढ़  के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को उद्यमिता की मूलभूत अवधारणाएं, व्यवसाय स्थापना की प्रक्रिया, नवाचार, नेतृत्व क्षमता, वित्तीय प्रबंधन तथा विपणन रणनीतियों की जानकारी दी। छात्रों को समूह गतिविधियों, विचार-सृजन अभ्यास तथा व्यवसाय योजना निर्माण जैसी व्यावहारिक गतिविधियों में शामिल कर व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया गया।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड पंचकूला के सचिव डॉ. राजेश गोयल ने भारत की पुरातन औद्योगिक श्रेष्ठता और स्वदेशी अपनाने की आवश्यकता  पर जोर दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान  को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि स्वदेशी के विचार को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाना समय की मांग है।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सीओएएफ श्री हितेश के. अरोड़ा ने कहा कि आज देश को नौकरी तलाशने वालों से अधिक नौकरी देने वाले युवाओं की आवश्यकता है। यह शिविर छात्रों को सफल उद्यमी बनने के लिए सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करने का काम करेगा।

इस मौके पर उद्योग एवं शिक्षा जगत के अनुभवी विशेषज्ञ श्री चेतन सहोड़, श्री सत्यम शर्मा, श्री विजय सिंह तथा श्री ओ.पी. सिंह ने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उन्हें पारंपरिक करियर विकल्पों से हटकर नए दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। व्यक्तित्व मूल्यांकन, बिजनेस मॉडल कैनवास, मॉक पिचिंग और प्रोजेक्ट रिपोर्ट  जैसी गतिविधियों ने छात्रों को अपने विचारों को व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत करने का अवसर दिया।

संस्थान के प्राचार्य श्री रणबीर सांगवान ने इस पहल को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को उद्योग और व्यवसाय जगत में सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार करेंगे।