सड़क निर्माण मानदंडों के अनुरूप होना चाहिए

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने मापी सड़क निर्माण की थिकनेस

श्रीमती गौर ने मौके पर मौजूद पार्षद और स्थानीय नागरिकों से कहा कि वे निर्माण कार्यों पर नजर रखें। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में जहां कहीं भी प्रथम दृष्टया कार्य की गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई जाए, वहां की जानकारी तुरंत मुझे दें। ऐसे ठेकेदारों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे। श्रीमती गौर ने कहा कि जुबली गेट से अयोध्या बायपास तक ढ़ाई किलोमीटर लंबाई की सड़क का डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क से कर्मवीर नगर, शिवाकांती, भवानी धाम, निजामुद्दीन और अयोध्या बायपास क्षेत्र की अनेक कॉलोनियों के रहवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

श्रीमती गौर ने भरत नगर में नाली निर्माण सहित पिपलानी क्षेत्र में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। पार्षद श्रीमती उर्मिला मौर्य, पार्षद श्रीमती शिरोमणि शर्मा, श्री छोटू पंडित, श्री भीकम सिंह बघेल, श्री लवकुश यादव, श्री राकेश राजपूत, श्री सुरेश पटेल, श्री सुरेश विश्वकर्मा, श्री अजीत त्यागी सहित बड़ी संख्या में नागरिक साथ थे।