हमें देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए:गोगिया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कुरुक्षेत्र 21 मई,2021 शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यालय में जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को देश सेवा के लिए तत्पर रहने की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठïापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की भी शपथ लेते है।
उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में लोगों को इस संबंध में जागरूक करना इस समय की सबसे बड़ी मांग है कि आतंकवादी संगठन किस प्रकार आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाते हैं और उनके इन कृत्यों से लोगों के जान-माल और समाज का कितना बड़ा नुकसान होता है। तमाम अंतर्विरोधों को दरकिनार कर आतंकवाद के फन और कुचलने के लिए हरसंभव कठोर कदम उठाए जाने बेहद जरूरी है। इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।