हम सभी को भारतीय सेना पर है  गर्व  :  धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

‘‘ऑप्रेशन सिंदूर’’ भारत सरकार और सेना का साहसिक और निर्णायक कदम : औम प्रकाश धनखड़

‘‘ऑप्रेशन सिंदूर’’ भारत की नई सुरक्षा नीति का प्रतीक : धनखड़

घुसपैठियों को उनके घर में ठोकने की ताकत रखता है भारत : धनखड़

चंडीगढ़, 7 मई 2025

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने ‘‘ऑप्रेशन सिंदूर’’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘ऑप्रेशन सिंदूर’’ भारत सरकार व भारतीय सशस्त्र सेनाओं का एक बेहद साहसिक और निर्णायक कदम है। हम सभी को अपनी बहादुर सेना, सशक्त नेतृत्व के रूप में पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर गर्व है।  उन्होंने कहा कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति का प्रतीक है, जिसमें आतंकी हमलों का जवाब सटीक और प्रभावशाली तरीके से दिया गया है। श्री धनखड़ ने ऑप्रेशन सिंदूर चलाए जाने पर भारत की सेना, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्रालय सभी की सराहना की और बधाई दी।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ सिर्फ पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला नहीं है, अपितु उन सभी बलिदानों की प्रतिध्वनि है जो भारत ने वर्षों से आतंकवाद के खिलाफ दिए हैं। उन्होंने कहा कि आप्रेशन सिंदूर यह दिखाता है कि भारत अब न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, बल्कि किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारी सेना ने जो साहस और धैर्य दिखाया है, वह हर भारतीय को गर्व करने का अवसर देता है। भारत की सेना द्वारा चलाए गए ‘‘ऑप्रेशन सिंदूर’’ के जरिए दुनिया को यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत अब सहनशील नहीं, बल्कि सक्षम और सजग राष्ट्र है जो शांति चाहता है, लेकिन अगर मजबूर किया गया तो करारा जवाब देने में पीछे नहीं हटता। श्री धनखड़ ने कहा कि 6-7 मई की आधी रात को हमारी सेना ने शौर्य दिखाकर पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर सटीक हमला कर आतंकवादियों की कमर तोड़ने का काम किया।

औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, तेहरा कलां, सियालकोट, बरनाला, कोटली, मुजफ्फराबाद में चाहे वो जैश ए मोहम्मद का दफ्तर हो या फिर लश्करे तैयबा के सभी नौ नापाक ठिकानों को एक साथ नेस्तनाबूद किया है। श्री धनखड़ ने कहा कि हमारी सेना ने आतंकवादियों और पाक की नापाक हरकतों का एक माकूल जवाब देने का काम किया है।

श्री धनखड़ ने कहा कि जिस प्रकार की हरकत आतंकियों ने पहलगाम में की थी उसको ऑप्रेशन सिंदूर ने ठीक प्रकार से निपटाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की इसी प्रकार से कमर तोड़ी जानी चाहिए। हमारी सेना ने  आतंकियों के  चिन्हित ठिकानों पर सटीक हमला करके भारत की सामरिक शक्ति दुनिया को बता दी है कि कोई घुसपैठ करके हमला करेगा उसे घर में जाकर भारतीय सेना ठोकने का काम करेगी।