हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 27 जुलाई – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है। इसके लिए वे अपनी नजदीकी एएनएम, आंगनवाड़ी वर्कर या आशा वर्कर से संपर्क कर सकती हैं।
श्रीमती ढांडा ने बताया कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की राशि दी जाती है ताकि वे गर्भधारण के दौरान पौष्टिक आहार ले सकें और नवजात की अच्छे से देखभाल कर सकें। योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए पंजीकरण कराने के समय पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छ: माह बाद दूसरी किस्त के रूप में दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने तथा बच्चे का प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किस्त में दो हजार रुपये दिए जाते हैं।