हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि यंत्र खरीदने के लिए वर्ष 2021-22 के लिए अनुमोदित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ, 20 जुलाई – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि यंत्र जैसे सुपर एसएमएस, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा, चोपर/सरेडर/मल्चार, शर्ब मास्टर, रोटरी स्लेसर, रिवर्सिबल मोल्ड बोर्ड पलो, जीरो टिल सीड ड्रील, स्ट्रा बेलर, हेरेक, सुपर सीडर, स्वचालित ट्रेक्टर चलित क्राप रिपर आदि निर्माताओं को यंत्र खरीदने के लिए वर्ष 2021-22 के लिए अनुमोदित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा गत वर्ष अनुमोदित किए गए कृषि यंत्र से निर्धारित किए गए मूल्यों पर चालु वित्त वर्ष 2021-22 में भी अनुमोदित किया जाता है, से उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है जो कृषि यंत्र निर्माता वित्त वर्ष 2020-21 मेंं अनुमादित नहीं थे तथा केन्द्र सरकार द्वारा अधिकृत टेस्टिंग संस्थानों से निर्धारित टेस्टिंग शर्तों को पूरा करते हैं, ऐसे कृषि यंत्र निर्माता प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित दरों पर सप्लाई करने के इच्छुक हैं तो वे भी आवेदन कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र निर्माता अपना आवेदन, टेस्ट रिपोर्ट व शपथ पत्र सहित निदेशालय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, सैक्टर-21 पंचकूला में 27 जुलाई, 2021 तक किसी भी कार्य दिवस को जमा करवा सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर अथवा हेल्पलाइन नंबर 0172-2571553, 2571544 व 2576210 पर संपर्क कर सकते हैं।