हरियाणा के नूह जिला में ‘पीएम केयर्स फंड’ से एक नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, इसकी मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही ऑक्सीजन का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 6 मई – हरियाणा के नूह जिला में ‘पीएम केयर्स फंड’ से एक नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, इसकी मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही ऑक्सीजन का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से हर रोज लगभग डेढ़ टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा।
नूह के जिला उपायुक्त श्री धीरेंद्र खड्गटा ने बताया कि पूरे भारत में ‘पीएम केयर्स फंड’ से 551 आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया गया है, जिनमें से एक प्लांट नूंह जिले में लगाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इसके लिए आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग  प्राधिकरण के परियोजना  निदेशक श्री सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने अलाफिया अस्पताल, मांडीखेड़ा में प्लांट के लिए जगह का निरिक्षण किया भी किया है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में जून मास के पहले सप्ताह से ऑक्सीजन उत्पादन शुरु हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्लांट से नूह जिले को प्रति दिन 1.50 टन ऑक्सीजन गैस उपलब्ध हो सकेगी, जो 100 मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त होगी।