चंडीगढ़, 31 अगस्त 2021 हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने पैरालंपिक में 10 मीटर एयर शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर जिला फरीदाबाद के ऊँचा गांव निवासी सिंघराज अधाना को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ पूरे देश का नाम दुनिया में रौशन किया है।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सिंघराज आगे भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेंगे और पूरी उम्मीद है कि आगामी 50 मीटर स्पर्धा में वे गोल्ड जीतेंगे।
गौरतलब है कि परिवहन मंत्री के चंडीगढ़ होने के कारण उनके बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा ने शूटर सिंघराज अधाना के घर पहुँचकर उनके परिजनों को दी बधाई। उन्होंने सिंघराज के पिता श्री प्रेम सिंह अधाना को शॉल व गुलदस्ता भी भेंट किया।

हिंदी






