हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य में गरीबों, दलितों, वंचितों, व पिछड़ों को त्वरित न्याय दिलाने में पुलिस तत्काल कार्यवाही करे

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़ 10 अगस्त – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य में गरीबों, दलितों, वंचितों, व पिछड़ों को त्वरित न्याय दिलाने में पुलिस तत्काल कार्यवाही करे, जिससे आमजन का पुलिस पर और ज्यादा विश्वास बढ़ेगा। श्री दत्तात्रेय मंगलवार को राजभवन में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री मनोज यादव से बातचीत कर रहे थे। श्री मनोज यादव ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात कर विभागीय गतिविधियों व कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा मे अन्य राज्यों की अपेक्षा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सलाह दी कि कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करें। जिससे साईबर अपराध, नारकोटिकस, महिलाओं पर अपराध और जातीय उत्पीड़न पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य में शुरू की गई डायल-112 सेवा बहुत प्रभावी सिद्ध हुई है। इसके साथ-साथ राज्य में हरियाणा स्टेट नाराकोटिकस की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे नारकोटिकस से सम्बन्धित जैसे अपराधो पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके साथ-साथ साईबर अपराध जैसे अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए गुरूग्राम में देश का पहला ट्रेनिंग सैन्टर स्थापित किया गया है। इस सैन्टर में प्रशिक्षण लेकर अधिकारी और ज्यादा प्रभावी तैरीके से साईबर अपराधों को रोकने मे सक्षम होगा।
कैप्शन-1 हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री मनोज यादव राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय से मंगलवार को राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात कर विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए।