हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां राजभवन में ‘‘पार्कर बेवरली एंड दा टेल आॅफ सिक्स चैक्स‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया

BANDARU GOVERNER
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी शहादत की इतिहास में कोई बराबरी नहीं है।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 31 अगस्त  2021 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां राजभवन में किशोरो में आपराधिक प्रवृति को रोकने में मद्दगार ‘‘पार्कर बेवरली एंड दा टेल आॅफ सिक्स चैक्स‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक युवा लेखक मास्टर पनव बाली द्वारा लिखी गई।
राज्यपाल ने पुस्तक विमोचन के अवसर पर बोलते हुए कहा कि 14 वर्षीय किशोर लेखक पनव ने आपराधिक प्रवृति जैसी सामाजिक समस्या को लेकर साहित्य जगत में प्रवेश किया है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि पुस्तक में आपराधिक प्रवृति से किशोरावस्था के बच्चों को कैसे बचाया जा सकता के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया है। उन्होंने अभिवावकों से अपील की है कि वे इस प्रकार के साहित्य से जुड़े और बच्चों को भी ऐसा साहित्य पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे बुराईयों से दूर हो सकें। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक युवाओं के जीवन में नया उजियारा लाएगी। उन्होंने युवा लेखक पनव, करण गिल्होत्रा, आर.सी बाली, विशाल बाली व उनके अभिवावकों को बधाई दी।
लेखक पनव बाली ने हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय काए आशीर्वाद प्राप्त कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के विमोचन से स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इससे मुझे साहित्य जगत में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। यह पुस्तक युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन देगी।