हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि एम्फोटेर्सिन बी सहित एक करोड़ कोविड-19  और टोक्लिज़ुमैब टीके खरीद के लिए एक वैश्विक निविदा जारी करने का आदेश दिए गए हैं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 20 मई – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि एम्फोटेर्सिन बी सहित एक करोड़ कोविड-19  और टोक्लिज़ुमैब टीके खरीद के लिए एक वैश्विक निविदा जारी करने का आदेश दिए गए हैं।
श्री विज ने कहा इस संबंध में  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों  के साथ  एक बैठक आयोजित की है। बैठक में विशेषज्ञों को वैकल्पिक एंटी फंगल इंजेक्शन की तलाश करने की सलाह दी है। इसके लिए एसआईएचएफड़ब्लू द्वारा सरकारी डेंटल सर्जनों को बीमारी की जांच और प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए एक प्रशिक्षण आयोजित किया, जिसमें विभिन्न जिलों के 600 से अधिक दंत चिकित्सकों ने भाग लिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईडीएसपी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्युकोरमाइक्रोसिस) के 48 नए मरीज सामने आए, जिससे अभी तक हरियाणा के विभिन्न अस्पतालों में कुल 268 मरीज भर्ती हैं। तकनीकी समिति ने 24 रोगियों (प्रत्येक 4 शीशी) के लिए इंजेक्शन को मंजूरी दी है। अभी तक ब्लैक फंगस के अंबाला में 7 मरीज पाए गए हैं जबकि भिवानी में 10, फरीदाबाद में 40, फतेहाबाद में 5, गुरुग्राम में 109, हिसार में 23, जींद में दो, करनाल में 11, पलवल में एक, पंचकूला में 4, पानीपत में आठ, रेवाड़ी में 3, रोहतक में 20, सिरसा में 24 तथा सोनीपत में एक मामला सामने आया है।