हरियाणा के हर गाँव से गई थी राम मंदिर के लिए रामशिलायें : धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हरियाणा है राममय -धनखड़
हमारा सौभाग्य है हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने जा रहे है : धनखड़
पंचकूला भाजपा कार्यालय में हो रहे रामायण पाठ में पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, हवन कर डाली आहुति
चंडीगढ़, 5 अगस्त 2020

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार को पंचकूला के भाजपा कार्यालय में हो रहे रामायण पाठ में भोग लगाने और हवन में आहुति देने पहुंचे l बता दे कि  अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के अवसर को पूरा देश एक उत्सव की तरह मना रहा है l इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के पंचकूला स्थित कार्यालय पर रामायण के अखंड पाठ और हवन का आयोजन किया गया था, जिसमे अपनी आहुति देने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे l  रामायण पाठ में आरती करके और हवन में आहुति डालकर ईश्वर से राममंदिर के निर्माण में कोई बाधा न आए इसके लिए प्रार्थना की l इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रणदीप घनघस, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा और जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा समेत अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद थे l  हवन के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने अयोध्या से लाइव प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राममंदिर शिलान्यास को भी देखा ।
हमारा सौभाग्य है हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने जा रहे है : धनखड़
हरियाणा के रोम रोम बसा है राम

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर कहा कि आज का दिन पूरे विश्व में भगवान राम और भारतीय संस्कृति से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही भावुकता भरा है l हम सब लोग बहुत सौभाग्यशाली है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने जा रहे है l  उन्होंने कहा कि हम राम मंदिर का सपना आँखों में लिए राम मंदिर के लिए सौगंध खाते थे, आज वो सपना हमारी ही आखों के सामने सच होने जा रहा है, इससे बड़ा हर्ष का विषय और क्या हो सकता है l  अगर कोई पूछे कि जीवन का सबसे अमूल्य क्षण कौन सा रहा तो मै निसंकोच कहूँगा कि आज का दिन 5 अगस्त जब भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखी गई वही क्षण मेरे जीवन का सबसे बहुमूल्य और गौरवपूर्ण क्षण है l उन्होंने कहा कि देश के लाखों करोड़ों लोगों ने भगवान राम के मंदिर के लिए पसीना और रक्त दोनों बहाया है l राममंदिर आन्दोलन के पलों को हम भूल नहीं सकते l जब गाँव गाँव राममन्दिर के लिए रामशिलाएं आई और देश के लिए असंख्य लोग कारसेवा के लिए अवधपुरी की तरफ कुच कर गए थे l उन्होंने कहा कि  राम हमारे देश में सामाजिक मूल्यों के आदर्श के रूप में पूजे जाते है, इसी तरह राम राज को भी आदर्श राज के तौर पर देखा जाता है l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मेरा प्रदेश हरियाणा तो राममय है हरियाणा प्रदेश राम नाम से ही पहचाना जाता है यहाँ तो कोई भी काम शुरू भी राम के नाम से होता है और ख़त्म भी राम के नाम से ही होता है l यहाँ तो लोग मिलते और विदा लेते समय भी राम-राम करते है l बिना राम के नाम के तो हरियाणा में दिन ही शुरू नहीं होता l हरियाणा के रोम रोम में राम के नाम का समावेश दिखाई देता है l  यहाँ खेत में काम करता किसान भी हल चलाने से पहले अपने बैलों को कहता है “भाई ले राम का नाम” l इसी तरह कोई भी काम बिना राम के नाम के नहीं शुरू होता l
धनखड़ ने राम मंदिर के विषय पर विपक्ष को भी नसीहत देते हुए कहा कि व्यक्ति को हर समय नकारात्मक बाते नहीं करनी चाहिए राम मंदिर पूरे विश्व में राम को मानने वाले लोगों की आस्था का प्रश्न है इस पर विपक्ष को सकारात्मक रुख से बात करनी चाहिए l राजनीति में हर बात को हर समय नकारात्मक पक्ष से नहीं देखना चाहिएl किसी भी बात का गलत अर्थ निकलना सही नहीं है l अब जब राम लला का मंदिर बन रहा है तो विपक्ष को नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मकता की तरफ बढ़ना चाहिए l
नारों,राम नाम के दोहों से किया राम नाम का बखान
राम मंदिर आन्दोलन में सक्रिय सभी महानुभावों सभी शहीदों को किया कोटि कोटि वंदन ::

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने राममंदिर के आन्दोलान के दौरान शहीद हुए और उस आन्दोलन में शामिल हुए महानुभावों जो आज इस दुनिया में नहीं है उनको कोटि कोटि वंदन करते हुए l नारों और राम नाम के दोहों से अपनी बातों में राम नाम का बखान करते रहे l उन्होंने कबीर से लेकर तुलसीदास और हरियाणवी लोकोक्तियाँ जो राम से जुडी है उनका जिक्र करते हुए राम नाम को सभी कष्टों को हरने वाला बताया l