हरियाणा में असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं: डॉ. अरविंद शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कैबिनेट मंत्री बोले, मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश, बदमाशों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना

चंडीगढ़, 27 जून 2025

जून हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में असामाजिक तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं है और मुख्यमंत्री नायब सैनी साफ कर चुके हैं कि या तो बदमाश हरियाणा छोड़ दें या फिर सरकार उन्हें नहीं छोड़ेगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान को लेकर भी कैबिनेट मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं और सरकार का भी हिस्सा रहे हैं। अगर उन्हें यह पता है कि यह अधिकारी बदमाशों के साथ मिलीभगत किए हुए हैं तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई करवाएं, क्योंकि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा आज रोहतक पहुंचे और उन्होंने पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता परमेश्वरी देवी के निधन और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भाभी राजवंती के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक जताया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार अपराध को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और आए दिन बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है गुरुग्राम और सोनीपत में पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई अपराध पर शिकंजा कसने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदमाशों के लिए कोई भी जगह नहीं है और मुख्यमंत्री ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को फ्री हैंड कर रखा है, सीएम ने साफ-साफ संदेश दिया है कि बदमाश हरियाणा छोड़ दें, अन्यथा सरकार नहीं छोड़ेगी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग नए तरीके से काम करने में लगा हुआ है। फरवरी से पर्यटन स्थलों पर शुरू की गई ऑनलाइन बुकिंग से सैलानियों की संख्या भी बढ़ रही है और आगे भी नए-नए बदलाव किए जाएंगे ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि अब वीटा व हैफेड मिलकर काम करेंगे और वीटा के बूथों पर हैफेड का भी सामान जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा।