हरियाणा सरकार ने किया एशियन चैंपियनशिप के विजेताओं का जोरदार स्वागत

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं लेके गजेंद्र फौगाट पहुंचे एयरपोर्ट और खिलाडिय़ों का फूलमालाओं से किया स्वागत ।
कहा CM मनोहर लाल ने बधाई के साथ आगामी प्रतियोगिताओं पे फोकस करने का किया है आह्वान ।

चंडीगढ़ 1 जून – दुबई में आयोजित हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप से पदक लेकर लौटे भारतीय टीम के हरियाणवी खिलाडिय़ों का प्रदेश सरकार द्वारा भव्य स्वागत हुआ ।
इस मौके पर हरियाणा सरकार में ओएसडी (विशेष प्रचार सैल) गजेंद्र फोगाट ने फूलमालाओं व बुके भेंट करके खिलाडिय़ों का स्वागत किया ।उन्होंने मौके पर ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए  बधाई संदेश व आशीर्वाद को खिलाडिय़ों को प्रेषित किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इन सभी खिलाडिय़ों की जीत को ऐतिहासिक बताया है और खिलाडिय़ों को आने वाली आगामी अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी पदक के लिए पसीना बहाने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी ओलंपिक टिकट प्राप्त खिलाडिय़ों उनकी तैयारियों के लिए उनके खातों में पांच लाख रुपये पहले ही जमा करवा दिए हैं । इसके इलावा ओलंपिक जाने पर उन्हें 10 लाख की राशि और भी देने की तैयारी की जा रही है ।इसके लिए खेल विभाग को आदेश दिए जा चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि ये प्रदेश के खिलाडिय़ो की ऐतिहासिक जीत है ।इसमे 2 गोल्ड,2 सिल्वर व 5 ब्रॉन्ज जीतकर हरियाणा के बेटे बेटियों ने विदेशी धरती पर अपने प्रदेश का परचम लहराया है । इस अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से सब खिलाडिय़ों के परिजनों उनके कोच वह खेल में उनके सहयोगियों का आभार जताते हुए फोगाट ने कहा एक खिलाड़ी जब अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में लगने पहुंचता है तो उसके मेडल के पीछे बहुत लोगों का हाथ होता है प्रदेश के मुख्यमंत्री इस संवेदना को समझते हैं और इसलिए उन्होंने ओलंपिक सवर्णपदक जीतने पर देश की सबसे बड़ी इनाम राशि 6 करोड की घोषणा की है । इससे खिलाडिय़ों में उत्साह का माहौल है ।
इस मौके पे भारतीय दल के हरियाणवी खिलाड़ी पूजा वोहरा,संजीत सिंगरोहा,अमित पंघाल,अनुपमा कुंडू,साक्षी ढांढा,मोनिका रुडक़ी,विकास कृष्ण,जैस्मिन लंबोरिया व स्वीटी उपस्थित थे ।
क्रमांक-2021