हरियाणा सरकार ने किसानों के हित को प्राथमिकता देते हुए ऐसे गेहूं को खरीदने का निर्णय लिया है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 11 मई – हरियाणा सरकार ने किसानों के हित को प्राथमिकता देते हुए ऐसे गेहूं को खरीदने का निर्णय लिया है, जिसके गेट पास प्रदेश की मंडियों में पहले ही कट चुके हैं जबकि वह बिना खरीद किए वास्तविक रूप से मंडियों में लंबित है। ऐसे गेहूं को सरकारी खरीद प्रक्रिया के अनुसार पूरी वीडियोग्राफी करवाते हुए 12 मई,  2021 को खरीदा जाएगा।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पहली अप्रैल से राज्य की 396 मंडियों / खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है। राज्य की मंडियों में आज तक कुल 83.49 लाख टन गेहूं की आवक हुई है, जिसमें से कुल 80.90 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। राज्य की खरीद एजेंसियों द्वारा आज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल 1869 टन गेहूं की खरीद की गई।
उन्होंने बताया कि अब तक 4,99,057 किसानों के 9,28,981 जे-फार्म बनाए जा चुके हैं। आज तक 13,454 करोड़ रुपए की राशि सीधे किसानों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित करने की हिदायतें दी गई हैं।