हरोली उपमंडल के दो क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ऊना में बने नये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन
ऊना, 15 जून,2021-  एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना के वार्ड 5 में तृप्ता देवी, धमांदरी के वार्ड 1 में शीला देवी, झलेड़ा के वार्ड 1 में मुस्कान, खानपुर के वार्ड 1 में रामकिशन, नंगड़ां में विक्रम चंद, अजनोली के वार्ड 4 में सत्या देवी, डंगोली के वार्ड 5 में सीमा देवी, जखेड़ा के वार्ड 6 में सुशील कुमार, लोअर देहलां के वार्ड 8 में अमलोक राम, एमसी ऊना के वार्ड 10 में राजेश कुमार, सुनीता देवी व राजेश कुमार, नंगड़ां के वार्ड 4 में चिरंजी लाल, बनगढ़ के वार्ड 4 में परमजीत सिंह व सोम लता, जलग्रां के वार्ड 11 में मनोरमा शर्मा, जखेड़ा के वार्ड 6 में ब्रिज मोहन, बदोली के वार्ड 1 में मोनिका शर्मा, अजनोली के वार्ड 4 में सत्या देवी, खानपुर के वार्ड 4 में गायत्री देवी, धमांदरी के वार्ड 1 में कर्म चंद, अप्पर अरनियाला के वार्ड 3 में नरिंदर कुमार, सनोली में रनजीत सिंह, अप्पर देहलां के वार्ड 2 में राजिंद्र सिंह, लोअर देहलां के वार्ड 7 में गायत्री देवी, जलग्रां के वार्ड 5 में अजय कुमार, एमसी ऊना के वार्ड 5 में प्रमोद वर्मा, पनोह के वार्ड 5 में मुनीशा, धमांदरी के वार्ड 3 में रजनी शर्मा, अप्पर कोटला कलां के वार्ड 2 में रविंद्र सिंह, बहडाला के वार्ड 8 में सतपाल के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोलियां बीत के वार्ड 3 में केवल कृष्ण व ललड़ी के वार्ड 10 में राजेश कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।