हरोली के 15 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ऊना, 9 जून,2021 : एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में कमल, नंगल खुर्द के वार्ड 8 में छजू राम, बाथू के वार्ड 6 में चमन लाल, पालकवाह के वार्ड 6 में गणेश कुमार, लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड 4 में आरती देवी, नंगनोली के वार्ड 1 में शिवानी, पंडोगा के वार्ड 3 में अभय ठाकुर, भदसाली अप्पर के वार्ड 5 में ऊषा देवी, धर्मपुर के वार्ड 2 में सुनीता, सैंसोवाल के वार्ड 2 में नरेश कुमार, पालकवाह के वार्ड 4 में नरिंद्र सिंह, कांगड़ के वार्ड 4 में अमर कौर, बाथू के वार्ड 3 में सरोज कुमारी, बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में सुमेश व लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड 2 में सतनाम ङ्क्षसह के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।